Aug 26, 2024
Rahul Gandhi on caste census: राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, 'अब कोई भी ताकत जातीय जनगणना को नहीं रोक सकती.' इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
दरअसल, राहुल गांधी एक सर्वे के प्रभारी थे, जिसके मुताबिक 74 फीसदी लोगों का मानना था कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. इसे लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा कि, 'मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना रोकने के बारे में सोच रहे हैं तो सिर्फ सपना देख रहे हैं। इसे अब कोई ताकत नहीं रोक सकती. भारतीय लोगों ने आदेश दे दिया है. कुछ ही समय में 90 प्रतिशत भारतीय इसका समर्थन करेंगे और मांग करेंगे। आप लोगों के आदेशों को लागू करें या आप अगले प्रधान मंत्री को ऐसा करते हुए देखेंगे।'
एनडीए मंत्री चिराग पासवान ने भी की मांग
केंद्र की एनडीए सरकार के मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाया है. उन्होंने कहा, 'मेरी पार्टी ने जाति जनगणना के समर्थन में हमेशा अपना रुख स्पष्ट रखा है. हम जातिवार जनगणना चाहते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार जाति-विशेष योजनाएं बनाती हैं, इसलिए सरकार के पास कम से कम यह जानकारी होनी चाहिए ताकि उस जाति को मुख्यधारा में लाने वाली योजना के तहत सही मात्रा में धनराशि वितरित की जा सके।'
