Apr 28, 2025
यूपी में का बा लोकगीत के बाद सुर्खियों में आई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर एक बार फिर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह एफआईआर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अभय सिंह ने दर्ज कराया है। दरअसल नेहा सिंह पहलगाम हमले के बाद लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। उनके बयानों के कारण उनपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वादी अभय सिंह ने एफआईआर में कहा कि नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट किए है। जिससे देश की अखंडता और धार्मिक सौहार्द को खतरा है।
नेहा सिंह पर 11 धारों में हुआ मामला दर्ज
लोकगायिका नेहा सिंह पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में 11 धाराओँ में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें 10 धाराएं भारतीय न्याय संहिता की और एक धारा आई एक्ट की तहत लगाई गई है। राठौर पर बीएनस 2023 की धारा 197 (1) (b), धारा 197 (1) (c), धारा 197 (1) (d), धारा 353 (1) (c), धारा 196 (1) (a), धारा 196 (1) (b), धारा 197 (1) (a), धारा 353 (2), धारा 302, धारा 152 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 69 (a) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
नेहा सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर दी प्रतिक्रिया
नेहा सिंह राठौर ने एफआईआर के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "भाजपा का आईटी सेल मुझे देशद्रोही बताकर ट्विटर पर ट्रेंड चला रहा है। सिर्फ़ इसलिए कि मैं देश के प्रधानमंत्री से सवाल पूछती हूं।" उन्होंने कहा, "ये लोग मुझे देशद्रोही इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के किसी ट्विटर अकाउंट ने मेरा वीडियो कॉपी करके लगा दिया। भाजपा का आईटी सेल और गोदी मीडिया के बिके हुए सरकारी पत्रकार देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं।" नेहा सिंह राठौर ने कहा कि उनके परिवार के कुल 14 लोग भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में अपनी जान दांव पर लगा चुके हैं।
नेहा ने कहा मेरे पास मात्र 519 रूपए
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर एक और पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? वक़ील की फ़ीस देने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है। मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 519 रुपये हैं। जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूँगी।