Apr 28, 2025
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में आज एक दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया। जिसमें पहलगाम हमले पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस सत्र के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने खड़े होकर राज्य के लोगों को संबोधित किया। और मारे गए लोगों के नाम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएम ने सैलानियों के परिजनों से मांगी माफी
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने सैलानियों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्हें सुरक्षित उनके घर नहीं भेज पाए। इस समय मृतकों के परिजनों से माफी मांगने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। पर्यटक मंत्री होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी थी कि हमने जिन लोगों को यहां आने के लिए कहा था। उन्हें सकुशल घर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कुछ सैलानी मुझसे पूछ रहें थे। कि उनका क्या दोष था। वे तो केवल छुट्टियां मनाने आए थे। लेकिन अब उन्हें इस पहलगाम हमले का खामियाजा जीवन भर भुगतना पड़ेगा।
सीएम ने कहा हमले से कश्मीर नहीं पूरा देश प्रभावित

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर पर यह पहला हमला नहीं है। लेकिन पहलगाम हमला केवल कश्मीर पर नहीं किया गया। बल्कि पूरे देश पर किया गया है। इस हमले से पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश प्रभावित है।
मृतकों के परिजनों के दुःख को कश्मीरियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता
सीएम उमर ने 2001 में हुए श्रीनगर हमले का हवाला देते हुए कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को जो दुख हुआ है। उसे कश्मीरियों से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता है। कश्मीरियों ने पहले भी ऐसे हमलों में अपने भाई, बहन, पिता, चाचा को खोने का दुख झेला है। 2001 के श्रीनगर हमले में 40 लोग मारे गए थे। देश की कोई भी विधानसभा पहलगाम में मारे गए सैलानियों के परिजनों का दुख उतना नहीं समझ सकती जितना कश्मीर विधानसभा समझती है।
सीएम ने कहा मेरी सियासत इतनी सस्ती नहीं
सदन में कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं इस मौके का इस्तेमाल राज्य का दर्जा मांगने के लिए नहीं करूंगा। पहलगाम के बाद मैं किस मुंह से जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा मांग सकता हूं? मेरी क्या इतनी सस्ती सियासत है? हालांकि हमने कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की बात पहले भी की है। आगे भी करेंगे। लेकिन ऐसे मौके पर मैं केंद्र सरकार से क्या कहुं कि 26 लोग मारे गए अब मुझे राज्य का दर्जा दे दो, तो यह मेरे लिए शर्मनाक होगा..."