Loading...
अभी-अभी:

चार लोगों की जान बचाकर शहीद हुए मनोहर सिंह को मिलेगा ‘जीवनरक्षा पदक’, परिवार को सरकारी नौकरी

image

Apr 29, 2025

चार लोगों की जान बचाकर शहीद हुए मनोहर सिंह को मिलेगा ‘जीवनरक्षा पदक’, परिवार को सरकारी नौकरी

 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

मंदसौर जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में अदम्य साहस दिखाने वाले स्थानीय निवासी मनोहर सिंह को मरणोपरांत ‘जीवनरक्षा पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह घोषणा की। साथ ही सरकार ने उनके परिवार के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर दी जाएगी सरकारी नौकरी सीएम ने ऐलान किया है।

 कुएं में गिरी वैन, 12 की मौत

यह दर्दनाक हादसा मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब एक वैन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। वैन में सवार सभी लोग उन्हेल (उज्जैन) से आतरी माता मंदिर (नीमच) दर्शन के लिए निकले थे। दुर्घटना में 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

 पांचवीं जान बचाते हुए खुद जान गंवाई

घटना स्थल के पास मौजूद मनोहर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए चार लोगों की जान बचा ली, लेकिन पांचवीं जान बचाते हुए वह गैस रिसाव के कारण खुद भी दम घुटने से शहीद हो गए। उनका यह मानवीय साहस और बलिदान पूरे प्रदेश को प्रेरणा दे रहा है।

 वीरता को मिला सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा, “स्व. मनोहर जी की वीरता को शत-शत नमन। यह बलिदान मध्यप्रदेश की जनता कभी नहीं भूलेगी। उनके परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।”

Report By:
Monika