Jul 21, 2025
बाबा महाकाल की दूसरी सवारी: सीएम मोहन यादव ने किया पूजन, भक्ति में डूबा उज्जैन
उज्जैन में श्रावण-भादौ मास की दूसरी महाकाल सवारी राजसी ठाठ-बाट के साथ निकली। बाबा महाकाल के चंद्रमौलेश्वर और मनमहेश स्वरूप पालकी व हाथी पर विराजित हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूजन-अर्चन कर सवारी में हिस्सा लिया। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी भक्ति में लीन दिखे। जनजातीय नृत्यों ने सवारी की शोभा बढ़ाई, जिसमें झाबुआ का भगोरिया और राजस्थान का गैर नृत्य शामिल रहा।
सवारी में भक्ति और संस्कृति का संगम
उज्जैन में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार को भव्य रूप से निकली। चंद्रमौलेश्वर स्वरूप रजत पालकी में और मनमहेश स्वरूप गजराज पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभामंडप में पूजन-अर्चन किया, जिसमें पंडित घनश्याम पुजारी ने सहयोग किया। सवारी में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, और अन्य गणमान्यजन शामिल हुए। सीएम ने डमरू बजाया, जबकि शुक्ल ने झांज और विजयवर्गीय ने तालियां बजाकर भक्ति का रंग जमाया।
जनजातीय नृत्यों ने बांधा समा
सवारी में आठ जनजातीय कलाकारों के दलों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने झाबुआ का भगोरिया, महाराष्ट्र का सौगी मुखोटा, गुजरात का राठ, राजस्थान का गैर, और घूमरा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। रामघाट पर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप का पूजन पंडित आशीष गुरु के आचार्यत्व में हुआ। सीएम ने मित्र मंडलियों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर व लाडली बहना के संदेश वाला मुकुट पहना।
देशहित और भक्ति का संदेश
मुख्यमंत्री ने सवारी के दौरान देशहित और एकता का संदेश दिया। सवारी शाम 4 बजे शुरू हुई और नगर भ्रमण के बाद भक्तों में उत्साह भर गया। यह आयोजन भक्ति, संस्कृति, और सामाजिक एकता का अनूठा संगम बना।