May 4, 2025
छतरपुर: चिरोला गांव में आंधी से फैली भीषण आग, बुजुर्ग महिला जिंदा जली, कई मासूम झुलसे
तेज आंधी बनी कहर, गांव में मचा कोहराम
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा तहसील अंतर्गत चिरोला गांव में तेज आंधी और तूफान ने रविवार को ऐसा कहर बरपाया कि पूरा गांव जलकर खाक हो गया। ऊंचे टीले पर बसे इस गांव में हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक चूल्हे से निकली चिंगारी ने दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
घर में फंसी 65 वर्षीय महिला, जिंदा जलकर मौत
गांव में फैली आग इतनी भयानक थी कि 65 वर्षीय गुलाबरानी यादव घर से बाहर नहीं निकल सकीं और अंदर ही जिंदा जल गईं। वहीं, दो महिलाओं और तीन से चार बच्चों सहित कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए घुवारा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
पूरे गांव की गृहस्थी राख में तब्दील
इस अग्निकांड में करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवारों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली, कपड़े, अनाज, आटा, कृषि यंत्र और अन्य घरेलू सामान आग में स्वाहा हो गया। कई मवेशी भी इस हादसे का शिकार हो गए।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, राहत कार्य शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार कपिल शर्मा राजस्व टीम और मेडिकल ऑफिसर डॉ. आनंद यादव के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। तहसीलदार ने इसे प्राकृतिक आपदा बताते हुए आश्वासन दिया कि शासन की ओर से सभी पीड़ितों को उचित राहत दी जाएगी।
गांव में मातम पसरा, लोग सदमे में
चिरोला गांव में आग के बाद मातम छा गया है। ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ओर अपनों को खोने का ग़म, तो दूसरी ओर पूरी ज़िंदगी की कमाई को राख होते देखने का दर्द—इस हादसे ने गांव को गहरी पीड़ा में डुबो दिया है।