Jul 4, 2025
उज्जैन: BJP नेता का परिवार लापता, लाखों रुपये भी गायब, पुलिस जांच में जुटी
उज्जैन में भाजपा बूथ अध्यक्ष दीपक शर्मा की पत्नी सीमा, बेटी पलक और बेटा रूद्र चार दिन से लापता हैं। उनके साथ घर से करीब चार लाख रुपये भी गायब हैं। दीपक ने चिमनगंज मंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवार के सभी मोबाइल बंद हैं, और पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पड़ोसियों के मुताबिक, तीनों किसी पारिवारिक मृत्यु की सूचना देकर निकले थे। पुलिस जांच कर रही है।
क्या है मामला?
उज्जैन के ढांचा भवन निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि 30 जून को वे प्रॉपर्टी ब्रोकर के काम से घर से निकले। दोपहर में लौटने पर घर पर ताला मिला। पड़ोसियों से चाबी लेकर अंदर गए तो पत्नी सीमा, बेटी पलक (21) और बेटा रूद्र (14) गायब थे। घर से करीब चार लाख रुपये भी गायब हैं।
पुलिस की जांच
पड़ोसियों के अनुसार, तीनों किसी पारिवारिक मृत्यु की सूचना देकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। सभी के मोबाइल बंद हैं। दीपक ने रिश्तेदारों से संपर्क किया, पर कोई जानकारी नहीं मिली। 1 जून को चिमनगंज मंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस ने पड़ोसियों के बयान लिए और घर की तलाशी ली, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। जांच जारी है।