Nov 1, 2023
23 साल बाद मध्यप्रदेश के शहडोल में फिर एक बार थर्ड जेंडर विधायक बनने के तैयारी में है. किन्नर काजल मौसी की दावेदारी के बाद शहडोल की चुनावी राजनीती एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने जिले के जैतपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. काजल मौसी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया है.
काजल मौसी ने भारत पार्टी की ओर से शहडोल जिले ती जैतपुर विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है. काजल मौसी का कहना है कि वे जनता के विकास के लिए वे राजनीति में आई हैं बीजेपी और काग्रेंस जनता को झूठे आश्वासन देती है, और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती.