Loading...
अभी-अभी:

सीएम डॉ मोहन यादव ने जनजातीय समूह को दी सौंगात, जनजातीयों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सरकार लगातार उठा रही महत्वपूर्ण कदम

image

May 2, 2025

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लगातार जनजातीय समूहों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम कर रही है। इसी के तहत सीएम यादव ने हरसूद का दौरा किया। और वन समितियों एवं जनजातीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। साथ ही जनजातीय समूहों को कई सौगातें दी। उन्होने कहा कि नई औद्योगिक क्रांति से प्रदेश के युवाओं का भविष्य संवरेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में बसे जनजातीय परिवारों को भी केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।जनजातीय समुदाय को स्व-रोजगार से जोड़ने में लघु वनोपज समितियां पूर्ण रूप से सक्षम हैं।

 सीएम ने की तेंदूपत्ता के मूल्य में वृद्धि

सीएम ने जनजातीय समुहों को लाभ पहुंचाने के लिए तेंदूपत्ता के मुल्य में 1 हजार रुपए की वृद्धि कर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया है... तेंदूपत्ता, तेंदू वृक्ष के पत्ते होते हैं। जिन्हें बीड़ी बनाने के काम में लिया जाता है। जो की आदिवासियों के प्रमुख व्यवसाय में से एक है। क्योंकि यह पेड़ मुख्यरूप से आदिवासीय जंगलों में ही पाए जाते हैं।

सीएम ने की नए अस्पताल की शुरूआत

इस सम्मेलन में सीएम ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। सीएम ने 20 करोड़ की लागत से नया अस्पताल, सांदिपनि आदर्श विद्यालय और 45 करोड़ की लागत से नई सिंचाई परियोजना शुरू की गई है। राज्य में गरीबों के समग्र कल्याण, युवाओं को रोजगार, किसानों की समृद्धि और बहनों के सशक्तिकरण के लिए 4 मिशन शुरू किए गए हैं। इस दौरान सीएम ने बुजूर्गों को टार्च और एफएम जैसी आधुनिक तकनीक से लैस छड़ी का वितरण किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में बुजुर्गों को सहारा और सम्मान देने वाली है ।

 

 

 

 

 

Report By:
RAGINI RAI