Sep 11, 2024
BiggBoss18 रियलिटी शो 'बिग बॉस' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. जल्द ही सलमान खान अपने मोस्ट अवेटेड रिएलिटी शो 'बिग बॉस18' का कलर्स टीवी पर प्रीमीयर करने वाले हैं। हाल ही में सलमान ने शो का नया प्रमोशनल वीडियो शूट कर लिया है. जिसमें वे दर्शकों को शो के नए कांसेप्ट के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार BiggBoss18 की थीम और कंटेस्टेंट्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार शो की थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर पर बेस्ड होने वाली है. इसके अलावा घर के डिजाइन और स्ट्रक्चर इसी थीम पर बेस्ड होगा . इस थीम के बाद से ही फैन्स की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ गई है. बता दें कि बिग बॉस 18 के इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. फिल्हाल शो की रिलीज को लेकर अब तक कोई कंफर्म डेट सामने नहीं आई है .
पुनाने कंटेस्टेंट्स की हो सकती हैं वापसी
शो के नए सीजन में पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी हो सकती हैं. फिलहाल शो के मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है. यदि शो में पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी होती है .तो फैन्स को एंटरटेनमेंट के साथ भरपूर ड्रामा देखने को मिल सकता है.
किन-किन कंटेस्टेंट्स का आया नाम ?
बिग बॉस18 के नए सीजन के लिए अब तक कई पुराने कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं. जिसमें दलजीत कौर,डॉली चायवाला, फैज़ल शेख, शीज़ान खान, अर्जुन बिजलानी, जन्नत जुबैर जैसे एक्टर्स का नाम शामिल हैं.
