Loading...
अभी-अभी:

बिहार की धरती से पीएम ने दिया आतंकवाद को चेतावनी, पीएम नरेंद्र मोदी के बयान से कापा पाकिस्तान

image

Apr 24, 2025

पहलगाम हमले के बाद आज पीएम मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे। जहां उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद को सीधी चेतावनी दी। पीएम ने कहा कि “हमला करने वालों को  सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों के बची-खुची नश्ल को साफ करने का समय आ गया है।

आज बिहार की धरती से मैं नरेंद्र मोदी पूरे विश्व से यह कहना चाहता हूं कि भारत इन आतंकियों की पहचान करेगा, और हर आतंकी और उनकी मदद करने वालों को सजा देगा। हम उन्हें पृथ्वी के अंतिम छोर तक भगा देंगे। हम जानते हैं कि दुनिय में दो जो भी देश इंसानियत के पक्ष में हैं वो हमारे साथ हैं। और मैं उनका धन्यवाद करता हुं।“

यह हमला पर्यटकों पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर है

पहलगाम हमले के बाद पीएम पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए। बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं है। बल्कि भारत की पवित्र आत्मा पर है। पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी। जिसकी वो कल्पना भी नहीं सकते है। 140 करोड़ भारतीयों की मनोबल अब आतंक के मालिकों की कमर तोड़कर रहेगा। 

पीएम ने बिहार को दी कई सौगात

पीएम मोदी ने आज बिहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और गैस विद्युत तथा रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ की लागत वाली रेल अनलोडिंग सुविधा वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भीरखी। लेकिन पहलगाम हमले के कारण सभी कार्यक्रमों को सादगी के साथ आयोजित किया गया।

Report By:
RAGINI RAI