May 6, 2025
बिहार में सरकार और BPSC अभ्यार्थियों के बीच का घमासान शांत होने का नाम नहीं लेकर रहा है। जिसे लेकर बिहार पुलिस ने एक बार फिर BPSC टीआरई 3 के अभ्यार्थियों पर लाठी चार्ज किया। दरअसल अभ्यार्थी सीएम हाउस का घेराव करके बिहार शिक्षा विभाग के खाली पदों पर भर्ती की मांग कर रहे थे। BPSC अभ्यार्थियों ने मांग न पूरी होने पर जल समाधि की चेतावनी दी। लेकिन सीएम ने अभ्यार्थियों की बात सुनने की जगह उनपर लाठी चार्ज करा दिया देखिए वायरल वीडियो।
क्या है BPSC अभ्यार्थियों की प्रदर्शन की वजह
बिहार में लंबे समय से BPSC अभ्यार्थियों का प्रदर्शन जारी है। लेकिन इस बार टीआरई 3 के अभ्यार्थी सकड़ पर उतर आए है। अभ्यार्थियों की मांग है कि शिक्षा विभाग के खाली पदों को भरा जाए। उनके अंक भी कट ऑफ के बराबर है। उसके समान अंक वालों की भर्ती की गई है। अभ्यार्थियों की मांग है कि 87,774 शिक्षक पदों की सीटों के लिए तुरंत पूरक परिणाम घोषित किया जाए। और उनकी भी भर्ती की जाए। साथ ही अभ्यर्थियों का आरोप है कि bpsc ने पारदर्शिता नहीं रखी और मल्टीपल सीटों के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया।