Apr 10, 2025
गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने वो कर दिखाया जो गेल-कोहली भी नहीं कर पाए, रचा इतिहास
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: IPL-2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर RR ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जब गुजरात पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस बीच साई सुदर्शन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाए, जिसके दम पर गुजरात ने 217 रन बनाए.
गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया
साई सुदर्शन की शानदार पारी की बदौलत गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया. RR की टीम ने GT के सामने खेलते हुए 19.2 ओवर में 159 रन कर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ गुजरात की टीम 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, राजस्थान की टीम अब पांच मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 7वें स्थान पर है।
साई सुदर्शन मनी रिकवरी प्लेयर
GT ने साई सुदर्शन को इस सीजन में 08.50 करोड़ में रिटेन किया है. वह हर मैच में शानदार दिखे हैं. उन्होंने आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे क्रिस गेल और मैथ्यू हेडन भी हासिल नहीं कर सके. साई आईपीएल की पहली 30 पारियों में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ शॉन मार्श हैं.
1338 - शॉन मार्श (औसत: 53.52)
1307 - साई सुदर्शन (औसत: 48.40)
1141 - क्रिस गेल (औसत: 43.88)
1096 - केन विलियमसन (औसत: 43.84)
1082 - मैथ्यू हेडन (औसत: 38.64)