Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तानी मिसाइलों का भारत ने किया ये हाल, होशियारपुर से आए वीडियो देख आप भी कहेंगे – 'सलाम है वायुसेना को'

image

May 9, 2025

पाकिस्तानी मिसाइलों का भारत ने किया ये हाल, होशियारपुर से आए वीडियो देख आप भी कहेंगे – 'सलाम है वायुसेना को'

 

कमाही देवी की पहाड़ियों में मिला मिसाइल का मलबा

पंजाब के होशियारपुर और बठिंडा जिलों में गुरुवार को कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो भारत की ताकत और पाकिस्तान की नाकाम साजिश की गवाही देते हैं। पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों और ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया। होशियारपुर के कमाही देवी क्षेत्र में चीन निर्मित PL-15 मिसाइल का मलबा बरामद हुआ है, जिसे PAF के JF-17 फाइटर जेट से दागा गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि मिसाइल पूरी तरह से सलामत थी, लेकिन फटी नहीं।

 बठिंडा में भी मिला मिसाइल का टुकड़ा, गुरुद्वारे से की गई घोषणा

बठिंडा के बीड़ तालाब इलाके में मिसाइल के अवशेष मिले हैं। आसपास के गुरुद्वारे में लाउडस्पीकर से जनता को घरों में रहने की सलाह दी गई। हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने लोगों के बीच हलचल जरूर मचा दी है।

 भारतीय वायुसेना की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

डिफेंस एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये मिसाइलें लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम थीं। लेकिन भारत की वायुसेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते हर खतरे को निष्फल कर दिया। वायुसेना की सतर्कता ने साबित कर दिया कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

पाकिस्तान की साजिश नाकाम, आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से जवाबी हमले की आशंका थी, जिसे देखते हुए पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। भारतीय सेना ने न सिर्फ खतरे को टाल दिया, बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को भी तबाह किया है।

 

 वीडियो देख बोले लोग – 'जय हिंद, वायुसेना जिंदाबाद!'

सोशल मीडिया पर होशियारपुर और बठिंडा से आए वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग भारतीय सेना और वायुसेना को सलाम कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – "इस वीडियो को देखने के बाद आंखें नम हो गईं, सलाम है उन जवानों को जो दिन-रात हमारी सुरक्षा में लगे हैं।"

Report By:
Monika