Apr 19, 2025
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा!
बीच सड़क पर गाड़ियों के सामने आ खड़ी हुई महिला
उत्तराखंड के हरिद्वार में हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला अचानक चलती गाड़ियों के सामने आ गई। लाल रंग के सूट में महिला हाईवे के बीचोंबीच खड़ी होकर लगातार गाड़ियों को रोकती रही। इस बीच कई वाहन रुक गए, और कुछ आपस में टकरा भी गए। घटना पंतदीप पार्किंग के पास की बताई जा रही है।
कारों को रोका, ड्राइवर से करने लगी बातचीत
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला कई बार कारों के सामने आकर फ्रंट ग्लास के पास खड़ी हो जाती है और ड्राइवर से कुछ कहने की कोशिश करती है। उसकी यह हरकतें देखकर आसपास मौजूद लोग चौंक गए, लेकिन कोई भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर सका।
नशे में धुत होने का शक, वीडियो वायरल
हालांकि महिला की पहचान और उसके व्यवहार की असली वजह का अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, मगर चश्मदीदों का कहना है कि वह नशे में थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला की अजीबोगरीब हरकतें साफ देखी जा सकती हैं।
हंगामे के कारण भिड़ीं गाड़ियां, कार को हुआ नुकसान
महिला के हाईवे पर अचानक आ जाने से कुछ गाड़ियां रुक गईं और पीछे से आ रही दो कारें आपस में टकरा गईं। एक कार का बोनट बुरी तरह से टूट गया। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन वाहन स्वामियों को नुकसान जरूर हुआ है।
कोई शिकायत नहीं, पर हो सकती है कार्रवाई
अब तक इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही किसी व्यक्ति ने इसकी लिखित शिकायत दी है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नजर इस पर जरूर गई है, और संभावना है कि जल्द ही महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।