Aug 25, 2024
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दयालपुर इलाके में स्थित मदरसा तरबीनुल कुरान में पांच साल के छात्र की मौत हो गई. इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि छात्र को उसके 11 साल के सहपाठियों ने पीट-पीटकर मार डाला.
पुलिस ने बताया कि कुछ छात्रों ने मदरसे से जल्दी छुट्टी पाने के लिए एक छात्र की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने अब तीन किशोरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की है. मृतक छात्र के पिता बुलंदशहर के रहने वाले हैं. पिटाई से मौत के कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और न्याय की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया.
पहले आशंका जताई जा रही थी कि छात्र की मौत बीमारी के कारण हुई होगी। पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्चे की मां ने बताया कि हमने मदरसे के प्रिंसिपल से पूरी घटना की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसलिए बाद में हमने पुलिस को बुलाया। पुलिस के मुताबिक मृत बच्चे की मां ने न्याय की मांग की है.
