Jun 7, 2024
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 | लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं. तब से लेकर अब तक सरकार बनाने की कवायद जारी है. बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने के कारण एनडीए गठबंधन के तहत मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की ताजपोशी की तैयारी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं. आज की बैठक के बाद वे सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं. उन्हें एनडीए पार्टी का नेता भी चुना जा सकता है.
बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू शामिल
एनडीए की बैठक में बिहार से जेडीयू नेता के तौर पर नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश से टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे. फिलहाल ये दोनों किंगमेकर की भूमिका में हैं. इस बैठक में एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी जैसे एनडीए के अन्य सहयोगी भी शामिल हुए.
