Loading...
अभी-अभी:

भाजपा ने अपने एक्स हैडल पर जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो, देखिए पूरा घटना

image

May 7, 2025

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतवासियों की मांग भर दी है यानि पहलगाम हमले का मुंह तोड़ जवाद दे दिया है। भारतीय सेना ने रात 1 बजकर 4 मिनट से 1.11 तक मात्र 7 मिनट में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निस्तेनाबूत कर दिया। साथ ही इस एयर स्ट्राइक का सबूत भी सेना ने देश को मांगने से पहले दे दिया। वहीं भाजपा ने अपने एक्स हैडल पर एयर स्ट्राइक का पूरा वीडियो जारी किया है। देखिए पूरी वीडियो

 बालाकोट एयर स्ट्राइक पर विपक्ष ने मांगा था सबूत

आज जो विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना का समर्थन कर रहा है और केंद्र सरकार के साथ होने का दावा कर रहा है। उसी विपक्ष ने 2019 में पुलवामा हमले के बाद किए गए बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सेना से सबूत मांगें थे। कांग्रेसी नेता राहुंल गांधी जो आज सेना पर प्यार लूटा रहे है। उन्होंने कहा था कि हमले का सबूत कहां है।

Report By:
RAGINI RAI