Loading...
अभी-अभी:

उत्तरखंड में हुआ 34 वें सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ

image

Jan 15, 2024

उत्तरखंड: प्रदेश में आज से 34 वें सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ किया गया है. सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. आज एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस लाइन देहरादून से इंटरसेप्टर गाड़ियों व बाइक रैलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि पूरे प्रदेश में 34 वा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. और पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात के नियम तोड़ने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जाएगी, वहीं उन्होंने बताया कि इस माह के अंदर स्कूली बच्चे अपनी पेंटिंग कला के साथ–साथ सड़कों पर उतरकर जनता को यातायात नियमों के लिए जागरूक भी करेंगे और जनता को किस तरीके से जागरुक कर सकते हैं उसके लिए एक प्रतियोगिता भी की जाएगी, जो भी उस प्रतियोगिता में विजय होगा उनको सम्मानित भी किया जाएगा