Apr 9, 2025
कोर्ट से निकली बहू… सास ने देखा और गुस्से में हो गई लाल ! फिर जो हुआ, देख लोग रह गए दंग !
देवास (MP) मध्य प्रदेश के देवास में कोर्ट से बाहर आते ही एक बहू पर उसकी सास ने हमला कर दिया। पूरा मामला कैमरे में कैद हुआ और वीडियो वायरल हो चुका है। बताया जा रहा है कि बहू मोनिका का अपने पति से केस चल रहा था। पेशी के बाद जैसे ही मोनिका बाहर निकली, सामने सास खड़ी थी बस, गुस्से में आकर सरेआम बहू की धुनाई शुरू कर दी। लोग भागकर बीच-बचाव करने पहुंचे लेकिन तब तक बहू को चोट लग चुकी थी। अब बहू ने सास और परिजनों पर केस दर्ज करवा दिया है।
क्या है मामला?मोनिका नाम की महिला का अपने पति आनंद धोसी से तीन साल से विवाद चल रहा है। भरण-पोषण के केस की पेशी के बाद जैसे ही वह कोर्ट से बाहर निकली, सास और परिजनों ने उसे गालियां दीं और बुरी तरह पीटा।
बहु मोनिका का आरोप:"पति मुझे पहले मारता था, शक करता था। अब कोर्ट में केस चल रहा है और आज सास ने भी हमला कर दिया।"मोनिका ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि घटना के समय मोनिका कोर्ट में पेशी के लिए आई थी, जहां बाहर मौजूद सास और अन्य परिजनों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।