Loading...

MP को मिली एग्रीटेक की सुपर सौगात! बुधनी में खुलेगा देश का पहला 'ड्रोन कृषि केंद्र', महिलाएं भी बनेंगी टेक्नो-फार्मर

image

May 11, 2025

MP को मिली एग्रीटेक की सुपर सौगात! बुधनी में खुलेगा देश का पहला 'ड्रोन कृषि केंद्र', महिलाएं भी बनेंगी टेक्नो-फार्मर

 मध्य प्रदेश की धरती अब सिर्फ गेहूं, चना और सोयाबीन के लिए नहीं जानी जाएगी, बल्कि अब यहां टेक्नोलॉजी से लैस किसान भी तैयार होंगे! सीहोर जिले के बुधनी में खुल रहा है देश का पहला कृषि केंद्र, जहां किसानों को ड्रोन से खेती के लेटेस्ट गुर सिखाए जाएंगे। खास बात यह है कि महिलाएं भी इस हाईटेक ट्रेनिंग का हिस्सा बनेंगी।

 

क्या मिलेगा इस एग्री-सेंटर में?

पहली फेज़ में 20 किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी

ड्रोन ऑपरेशन, फसल मॉनिटरिंग और स्प्रेइंग जैसे मॉड्यूल पढ़ाए जाएंगे

कम से कम 10वीं पास होना जरूरी

आवेदन के लिए स्थानीय कृषि विभाग से संपर्क करें

  

क्यों ज़रूरी है ये ट्रेनिंग?

ड्रोन खेती से: खाद-बीज की लागत होगी कम

फसलों की गुणवत्ता और निगरानी होगी बेहतर

किसान होंगे आत्मनिर्भर और टेक्नो-सेवी

 

 महिलाओं को मिलेगा बराबरी का मौका

इस सेंटर में महिला किसानों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे भी खेतों में टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिला सकें।

 

Report By:
Monika