Loading...
अभी-अभी:

"हॉस्पिटल बना मंडप, गोद में उठाकर लिए सात फेरे – मध्यप्रदेश में हुई अनोखी और भावुक कर देने वाली शादी"

image

May 2, 2025

"हॉस्पिटल बना मंडप, गोद में उठाकर लिए सात फेरे – मध्यप्रदेश में हुई अनोखी और भावुक कर देने वाली शादी"

 

राजगढ़ (MP News):

कहते हैं सच्चा प्यार हर मुश्किल को पार कर लेता है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक ऐसा ही अनोखा और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दूल्हे ने अपनी बीमार दुल्हन से अस्पताल में शादी की। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जब बाकी जगहों पर शादी की धूम मची थी, तब आदित्य सिंह अपनी बारात को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी होनी वाली हमसफर नंदिनी सोलंकी टायफाइड के चलते भर्ती थी।

 

बारात पहुंची अस्पताल, OPD बनी शादी का मंडप

ब्यावरा की परम सिटी कॉलोनी निवासी आदित्य की शादी कुंभराज की रहने वाली नंदिनी सोलंकी से तय थी। लेकिन शादी से ठीक 7 दिन पहले नंदिनी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी, लेकिन तय तारीख पर शादी न हो पाने पर अगला शुभ मुहूर्त दो साल बाद का था। ऐसे में दोनों परिवारों ने मिलकर फैसला किया कि शादी अस्पताल में ही होगी।

 

दुल्हन को उठाकर गोद में लिए सात फेरे

अस्पताल की ओपीडी में मंडप सजाया गया, पंडित बुलाए गए और सभी रस्में निभाई गईं। इस भावुक मौके पर आदित्य ने अपनी दुल्हन नंदिनी को गोद में उठाकर सात फेरे लिए और उसकी मांग में सिंदूर भर उसे जीवन संगिनी बना लिया। यह नजारा वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर गया।

 

विदाई अभी बाकी, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

फिलहाल नंदिनी की हालत स्थिर है लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन और उसे अस्पताल में रखा जाएगा। इसी कारण अभी विदाई की रस्म नहीं हुई है। लेकिन इस शादी ने यह ज़रूर साबित कर दिया कि जब साथ निभाने का जज़्बा सच्चा हो, तो परिस्थितियां आड़े नहीं आतीं।

 

Report By:
Monika