Loading...

2 महीने से अतिक्रमणकारियों ने नावरा वन परिक्षेत्र में आतंक मचा रखा है

image

Nov 29, 2022

नेपानगर के नावरा वन परिक्षेत्र की बाकड़ी वन चौकी से अतिक्रमणकारियों ने एक दर्ज़न से अधिक बंदूकों को देर रात लूट लिया. पिछले 2 महीने से अतिक्रमणकारियों ने नावरा वन परिक्षेत्र में आतंक मचा रखा है...अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए कई संभागों से नेपानगर और आसपास की चौकियों में रात से वन विभाग का बल रुका हुआ है...बाकड़ी वन चौकी में चौकीदार के साथ हाथापाई कर बंदूके लूट ले गए अतिक्रमणकारी...