Loading...
अभी-अभी:

2000 KM का इश्क़: Snapchat से चैटिंग शुरू, फिर फ्लाइट और मालगाड़ी से सफर तय कर रचाई शादी

image

Apr 18, 2025

 2000 KM का इश्क़: Snapchat से चैटिंग शुरू, फिर फ्लाइट और मालगाड़ी से सफर तय कर रचाई शादी

 

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, 2000 किलोमीटर का रोमांटिक सफर

कहते हैं प्यार सरहदें नहीं देखता, न ही मजबूरियां। ऐसा ही कुछ हुआ त्रिपुरा की रिंकी शाह के साथ, जिसे Snapchat पर मध्यप्रदेश के विदिशा के प्रदीप जाटव से प्यार हो गया। धीरे-धीरे चैटिंग का सिलसिला ऐसा बढ़ा कि रिंकी ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले लिया।

 फ्लाइट के लिए बेची सोने की चेन

प्रेमी से मिलने के लिए रिंकी ने वो किया जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। उसने अपनी सोने की चेन ₹18,500 में बेच दी, ताकि फ्लाइट का टिकट खरीद सके। अगरतला से कोलकाता का सफर उसने हवाई जहाज से तय किया।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार
सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार

कोलकाता से मालगाड़ी, बच्चों के साथ दो दिन का सफर

कोलकाता से भोपाल तक की यात्रा उसने आम यात्री ट्रेन में नहीं, बल्कि मालगाड़ी में की। वो भी अपने दो छोटे बच्चों के साथ। दो दिन का मुश्किल सफर तय कर आखिरकार वो विदिशा के चिड़ौरिया गांव पहुंच गई।

कोलकाता से मालगाड़ी, बच्चों के साथ दो दिन का सफर
कोलकाता से मालगाड़ी, बच्चों के साथ दो दिन का सफर

 आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी

 विदिशा पहुंचते ही रिंकी ने प्रदीप जाटव से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अब वह उसी के साथ रहना चाहती है। रिंकी का कहना है कि उसने यह फैसला अपनी मर्जी से लिया है और वह अपने पहले पति के पास वापस नहीं जाना चाहती।

   आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी
   आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी

पहले पति ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

रिंकी के इस कदम से त्रिपुरा में हड़कंप मच गया। उसके पहले पति देवब्रत शाह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। इसके बाद त्रिपुरा पुलिस की एक टीम विदिशा पहुंची और मामले की जांच की।

"मैं अपनी मर्जी से आई हूं", रिंकी का साफ बयान

त्रिपुरा पुलिस के सामने रिंकी ने साफ कर दिया कि वो अपनी मर्जी से विदिशा आई है और अब प्रदीप के साथ ही रहना चाहती है। उसका बयान दर्ज कर लिया गया है।

बड़ी बेटी लौट गई त्रिपुरा, छोटा बच्चा मां के पास

रिंकी के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी को उसका पहला पति अपने साथ त्रिपुरा ले गया है, जबकि छोटा बच्चा अब रिंकी और प्रदीप के साथ विदिशा में रह रहा है।

 पुलिस ने नहीं की कोई जबरदस्ती, माना महिला का फैसला

 विदिशा महिला थाना ASI संजय नामदेव के मुताबिक, रिंकी ने खुद थाने आकर बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। पुलिस ने महिला की बात को पूरी गंभीरता से लिया और उसकी इच्छा का सम्मान किया।

 

Report By:
Monika
स्वराज व्यू:

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, 2000 किलोमीटर का रोमांटिक सफर