Loading...
अभी-अभी:

दो नए सितारों की दमदार शुरुआत- सैयारा बन गई है 200 करोड़ कल्ब का हिस्सा

image

Jul 27, 2025

दो नए सितारों की दमदार शुरुआत- सैयारा बन गई है 200 करोड़ कल्ब का हिस्सा

निर्देशक मोहित सुरी की फिल्म सैयारा बन गई है 200 करोड़ कल्ब का हिस्सा । डेब्यू एकटर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सैयारा से काफी सुर्खियॉं बटोर ली हैं, ऑडियंस ने उनके बीच के रोमांस और कैमेस्ट्री की सराहना की है, कुल मिला के इस रोमांटिक ड्रामा को ऑडियंस के पॉसिटिव रिव्यूस मिल रहें हैं और बॉक्स ऑफिस पर नवें दिन भी चमक रही सैयारा।

क्या है सैयारा फिल्म की कहानी?

सैयारा फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर बढ़ती हाइप देखने को मिल रही है, फिल्म की रोमांटिक स्टोरीलाइन लोगों को लुभा रही है। इस हाइप के बीच बता दें कि सैयारा की कहानी कृष कपूर नामक सिंगर और जर्नलिस्ट वाणी बत्रा की लवस्टोरी है। कृष और वाणी के बीच प्यार तो हो जाता है लेकिन, जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़ता है उनके सामने अलग-अलग दिक्कतें आने लगती हैं। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिला जो फिल्म को रोचक मोड़ देता है।

बॉक्सऑफिस का कलेक्शन छू रहा आसमान-

‘सैयारा’ की कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 84.50 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 256 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। सैयारा आते ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी, महज़ 40-50 करोड़ में बनी यह फिल्म, जल्द ही 300 करोड़ का कलेक्शन कर 2025 की ब्लौकबस्टर बन जाएगी।

ग्लोबल लिस्ट में टॉप पर हैं सैयारा के गाने-

सिर्फ स्टोरीलाइन ही नहीं,सैयारा के गाने भी अब लोगों के दिलों पर छा गए हैं , मूवी के टाइटल ट्रैक ने स्पॉटिफाई पर बिखेर दिया है अपना जलवा, ग्लोबल वायरल 50 में बन गया है नंबर वन । अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक पहला बॉलीवुड गाना है, जिसने स्पॉटिफाई के टॉप 50 ग्लोबल चार्ट में अपनी जगह बना ली है ,बता दें कि सैयारा में छह गाने हैं और सभी गाने स्पॉटिफाई टॉप 50 इंडिया में टॉप 10 में बने हुए थे।