Apr 14, 2025
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बम से उड़ाने की कही बात
एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है। जिसमें साफ-साफ एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अलर्ट हो गई है। मामले की जांच करते हुए पुलिस धमकी के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है।
पहले भी मिली थी सलमान को जान से मारने की धमकी
दरअसल, सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है। इससे पहले भी कई बार उन्हें ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं। बता दे कि बॉलीवुड अभिनेता को पिछले कुछ सालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से कई धमकियां मिली चुकी हैं। 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। पिछले साल अप्रैल में भी दो लोगों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। इसके अलावा भी सलमान खान को अलग-अलग तरह से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। लगातार मिल रही धमकियों की वजह से सलमान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें वाई+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके साथ ही अभिनेता के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात है और उनके घर की बालकनी में भी बुलेट प्रूफ शीशे लगाए गए हैं।
सलमान ने तोड़ी चुप्पी
अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी थी। अभिनेता ने लगातार मिल रही धमकियों पर रिएक्शन देते हुए कहा था, "भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।"