Jan 19, 2024
जशपुर में ग्रामीणों से भरी हुई पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गईं. इस दुर्घटना मे 40 ग्रामीणों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. दुर्घटना रात लगभग 8 बजे सन्ना थाना क्षेत्र के मैना घाट मे हुई. जानकारी के अनुसार बगीचा ब्लाक के ग्राम गायलूंगा के ग्रामीण किसी सामाजिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए ग्राम छिछली गए हुए थे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभी ग्रामीण पिकअप से वापस गायलूंगा की ओर लौट रहे थे. इस दौरान मैना घाट के एक तीखे मोड़ में पिकअप चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरे खाई मे जाकर गिर गई. घटना के बाद मौक़े मे चीख पुकार मच गईं घायलो ने किसी तरह घटना की सूचना छिछली के उपसरपंच शिव यादव को दी. सूचना पर उपसरपंच शिव यादव ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को गांव वालों की मदद से निकाला।